आज नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारियों की मिटिंग रखी गई जो निरंतर हर हफ्ते इस तरह की मिटिंग रखी जाएगी। आज मिटिंग मे संगठन के विस्तार व आने वाले समय में संगठन के बैनर तले जो भी कार्यक्रम होगा उस बारे में भी सभी पदाधिकारियों से विस्तार से बात चीत कि गई। व साथ साथ महिला विंग . युथ विंग के विषय में भी चर्चा की गई। जो भी नये पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे उन्हें प्रदेश कार्यालय मे बुलाया जाएगा उन्हें संगठन के कार्य व उद्देश्य क्या है उन्हें समझाया जाएगा साथ ही साथ उनसे इंटरव्यू भी लिया जाएगा। उनकी योग्यता के आधार पर उक्त पद पर उनकी नियुक्ति की जा सकेगी। हमारा उद्देश्य यह है कि प्रदेश में एक अच्छी टीम बने । इसलिए अच्छे लोगों को टीम में लिया जा रहा है।
आज के मिटिंग मे उपस्थित पदाधिकारी गण *श्री* *समीर* *श्रीवास्तव* *जी*( सिनियर प्रदेश उपाध्यक्ष ) **श्री* *खुमेद्र****देशमुख** *जी* ( प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी ) *श्री* *इंदरानिल* *चटोपाध्याय*( प्रदेश उपाध्यक्ष ) *श्री* *अभिनंदन* *सिन्हा* *जी*( प्रदेश सेक्रेटरी ) आज जिनकी नियुक्ति हुई *श्री* *अजय* *प्रकाश* *तिवारी* *जी*( प्रदेश सेक्रेटरी ) विशेष रूप से उपस्थित हुए। ( हम सभी पदाधिकारी गण श्री अजय प्रकाश तिवारी जी का इस संगठन परिवार मे जुडने के हार्दिक स्वागत करते हैं व शुभकामनाएं देते है। )🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏👏👏