औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के ग्राम-पंचायत मनिका के अंतर्गत ग्राम अलारपुर में 047 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया ।
आज दिनांक 25 जनवरी , 2021 दिन सोमवार को राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन वितीय वर्ष 2020-21 में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत, ज्ञात हो कि माह जून ,2020 में इन सभी अन्नदाता किसान बंधुओं के द्वारा अपने खेत के मिट्टी का नमुन्ना जिला मृदा जांच प्रयोगशाला ,औरंगाबाद में जमा किया गया था ।मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के दौरान कृषि समन्वयक श्री योगेंद्र कुमार के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया और साथ-साथ पढ़ने की विधि बताया गया। सभी किसान बंधुओं को को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में वर्णित फसलवार अनुशंसा के अनुसार ही उर्वरक एवं जैविक खाद्य का समुचित उपयोग करने का फायदा काफी विस्तार से बताया गया है। साथ ही साथ इस विधि को अपनाने हेतु प्रेरित भी किया गया।,इस अवसर पर श्री मुनारिक यादव , श्री संजय यादव , श्री सुखलाल भुइयां , श्री राजेन्द्र भुइयां , श्री ब्रह्मदेव यादव , श्री रामस्वरूप यादव आदि किसान बंधु उपस्थित हुए एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त किए ।
औरंगाबाद के मदनपुर से पंकज कुमार की रीपोर्ट