*आज दिनांक 30-10-2021को छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में सप्ताहीक मिटिंग मे स्वास्थ्य से सम्बंधित कैम्प लगाने व अनाथ बच्चों. विधवाओं एवं वृद्धाश्रम के विषय में चर्चा की गई। अनाथ बच्चो विधवाओं को किस प्रकार की सहायता हम लोगों द्धारा कि जाएगी। और भी विषयों के बारे में उनकी रुप रेखा तैयार कि जा रही है व संगठन को छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर कैसे मजबूती प्रदान करें। अभी संगठन में जितने पदाधिकारी जुड़े हैं व जुड रहे है सभी पदाधिकारी उच्च शिक्षा प्राप्त और
विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदाधिकारी है। सभी अपने अपने क्षेत्रों में महारत है। इन पदाधिकारीयों कि योग्यता आने वाले समय में संगठन के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा व संगठन छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत होगा। आज के मिटिंग मे उपस्थित पदाधिकारी गण श्री समीर श्रीवास्तव जी ( सिनियर प्रदेश उपाध्यक्ष ) श्री राकेश दांडेकर जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) श्री इंन्द्रानिल चटोपाध्याय जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) श्री अजय प्रकाश तिवारी जी ( प्रदेश सेक्रेटरी ) श्री अभिनंदन सिन्हा जी ( प्रदेश सेक्रेटरी ) श्री अजय पांडे जी ( प्रदेश सह कोषाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित हुए।