औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम-गरडी में माघ पूर्णिया के शुभ अवसर पर विकास कुमार उर्फ बबलु सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस मिलन समारोह में चेई नवादा पंचायत के ग्राम चेई,बासाबिगहा, काकन,नवादा,महुआडी,पहरपुरा,महथान बिगहा, उधनबीगहा, राजा गरडी,नेगा बिगहा,वार के सभी चुनिंदा स्थानीये संगीत प्रेमी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और पूरी रात होली का आनंद लिए।।उपस्थित लोगों को रात्रि भोजन का खास प्रबंध रहा।
इस कार्यक्रम में खास तौर पे श्रसकलदीप सिंह जी,सतेन्द्र साव जी,गया सिंह,रामेश्वर सिंह संजय सिंह,अवध बिहारी सिंह तबलावादक सुरीठराम ब्यास,नवल चन्द्रवंसी ब्यास और छोटु चद्रवंसी गायक मौजूद रहे।
रिपोर्टर-पंकज कुमार