बिहार में लालू राज की तुलना में NDA के शासन काल में 101 फीसदी बढ़ा अपराध, जंगल राज का प्रचार भी झूठा'



 


साहिल राज की कलम से.....*


पटना/दिल्ली


बिहार में अपराध को लेकर खूब सियासत होती है। नीतीश कुमार अपनी सभाओं में इसका जिक्र करते हैं। अपराध के मुद्दे पर वोट मांगते हैं। लालू-राबड़ी राज में लॉ एंड ऑर्डर की दुहाई देते हैं। अब तेजस्वी ने आंकड़ों के जरिए नीतीश सरकार पर हमला किया है। उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि लालू प्रसाद की शासन काल की तुलना में एनडीए के शासन काल में अपराध दुगना हुआ है।


'NDA के शासन काल में अपराध दुगना'


बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुए दावा किया कि लालू प्रसाद के 15 साल के शासन की तुलना में राजग के कार्यकाल में अपराध दोगुना हो गया है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन 19 फरवरी को आयोजित विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र में राज्यपाल फागू चैहान का अभिभाषण हुआ था जिसपर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर मंगलवार को हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी यादव ने यह दावा किया।

तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद ने जब सत्ता छोड़ी उस समय प्रदेश में संज्ञेय अपराधों की संख्या 97,850 थी जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शासनकाल के दौरान (वर्ष 2018 में) बढ़कर 1,96,911 हो गए, इस प्रकार संज्ञेय अपराधों की संख्या में 101.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के शासन को 'जंगल राज' के रूप में प्रचारित किया गया पर आंकडे स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि किसका शासन 'जंगल राज' रहा।


*tejswi tweet*


आंकड़ों के जरिए तेजस्वी ने नीतीश सरकार घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में 1990 से 2005 के बीच लालू प्रसाद के 15 साल के शासन काल के और उसके बाद के 13 वर्षों के राजग शासन काल से संबंधित एनसीआरबी के आंकडें पेश किए। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद ने राज्य की बागडोर संभाली तो वर्ष 1990 में संज्ञेय अपराधों की संख्या 1,24,414 थी और यह संख्या घटकर 1,15,598 रह गई थी। राजद नेता ने कहा कि बिहार देश में अपराध के मामले में वर्ष 2000 में 23वें स्थान पर था और 2005 में लालू प्रसाद के सत्ता छोड़ने के समय यह संख्या और घटकर 97,850 हो गई लेकिन 2010 में मामलों की संख्या बढ़कर 1,27,453 हो गई तथा 2015 और 2018 में यह संख्या क्रमशः बढ़कर 1,76,000 और 1,96,911 हो गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.