जैसा कि सबको ज्ञात है कि NCCHWO के श्री रवि जैसवाल प्रदेश संयोजक झारखंड समाज सेवा के लिये मशहूर है। इसी कडी में राष्ट्रीय मुख्य सचिव के जन्म दिवस पर आज रवि जी ने एक गरीब परिवार की कन्या के लिये अपनी टीम के साथ राशन Donate किया ।
इस अवसर पर चेयरमैन दीपक शर्मा, अध्यक्षा मैडम रेखा भूषण, राष्ट्रीय मुख्य सचिव और पुरी नेशनल टीम ने उनकी जमकर सराहना की।