औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों- उधम बीघा , आज़ाद नगर, दधपि तथा सिंदुआरा में आयोजित संत रैदास जयंति के अवसर पर स्थानिय लोगों द्वारा विशेष आमंत्रण पर
बीती रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद सह राजद वरिय नेता शंकर यादवेन्दू ने किया। इस दौरान शंकर यादवेन्दू ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा
धन्यवाद दिया। साथ में उन्होंने कहा कि आप सभी से जो हमें अपार प्यार और स्नेह प्राप्त हुआ। उसका मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है। साथ ही संत रैदास के कृत्य तथा समाजिक योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी गिनती उन महान संतों में होती है। जो काफ़ी सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। इस बारे में उनकी एक कहावत "जो मन चंगा तो कठौती में गंगा" काफी
प्रचलित है। रविदास जी सार्वभौमिक भाईचारे में विश्वास करते थे और उन्होंने अपनी रचनाओं तथा शिक्षाओं से एकता का संदेश फैलाया है। उनके जीवन के कई ऐसे प्रेरक प्रसंग है जिनसे हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं। आज जब हम उन्हें याद कर रहे हैं तो, उनकी शिक्षाओं का अनुसरण भी करें और संकल्प लें कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे।