सलैया थाना क्षेत्र के बेरी कलाली चौक पर इंद्रधनुष के सदस्यों के द्वारा भटके राही नाटक का हुआ आयोजन
मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के बेरी कलाली चौक पर जिले के एसपी के निर्देश पर सामुदायिक पुलिस योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत मुख्यधारा से भटके लोगों को
समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु नक्सल के खिलाफ इंद्रधनुष के सदस्य के द्वारा भटके राही नाटक के माध्यम से मंगलवार को लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सलैया थाना के एएसआई सिया राम सिंह समाजसेवी रंजीत कुमार, जुगेशर यादव, केदार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।