राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तरफ से रविवार 16 मई को ब्लड डोनेशन का कैंप लगाया गया


 

कोरोना महामारी में लोग बहुत ही परेशान है और लोगों की मृत्यु भी हो रही है प्लाज्मा की बहुत ही आवश्यकता है इसलिए हमारी संगठन  ने प्लाज्मा डोनेशन और ब्लड डोनेशन का कैंप लगाने का मैंने विचार किया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तरफ़ से रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए

रानी गुप्ता राज्य महासचिव महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ झारखंड  एवं एडीएम नंदकिशोर लाल  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे   जिन्होंने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानी गुप्ता ने बताया कि

जबसे कोरोना महामारी का वायरस फैला है तब से हमारी संगठन जैसे सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति के तरफ से 2020 में भी ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया गया था रेड क्रॉस में इसी प्रकार 2021 में भी मैंने ब्लड डोनेशन का कैंप 

लगाना चालू किया जिसमें जरूरतमंद को निशुल्क मस्क बाटी जो प्रशासन को मस्क डोनेट किए यहां तक कि राशन से लेकर सेनीटाइजर का छिड़काव और सैनिटाइजर वितरण भी की है इसी प्रकार गरीब लड़की की शादी मैं शादी का सामान जरूरतमंद के घर में राशन भी उपलब्ध करवाएं जो महिलाएं घर से पीड़ित है उन लोगों का मैं केस भी देखती हूं जो उन्हें इंसाफ दिलाने का प्रयास पूरी करती हूं यहां तक कि मैंने हॉस्पिटलों में सीसी कैमरा लगाने की बात भी उठाई क्योंकि 

बहुत सारी हॉस्पिटल में धांधली जैसे काम हो रहे हैं यहां तक की सिलेंडर ऑक्सीजन ब्लैक में बेचा जा रहा है अब बहुत सारे पेशेंट जो हॉस्पिटल के अंदर पूर्णा पीड़ित को ठीक से नहीं  देख रेख हो रही  और मैंने इसकी मांग की कि जितने भी कोरोना पेशेंट का वार्ड है उसमें सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए उसके परिजन अपने परिवार को देख सकें  हमारे साथ 

समाजसेवी श्री  रवि जायसवाल  राज्य निदेशक NCCHWO झारखंड के मिलकर कार्य कर रहे हैं जिसमें

रानी गुप्ता जी ने जुआ अड्डा शराब दुकान यहां तक कि गुटखा का कारोबार भी बंद करवाया रक्तदान शिविर में कुल.... यूनिट रक्त संग्रह किया गया हमारे साथ संगठन के

पीयूष अग्रवाल ,अमित श्रीवास्तव, इंदु भूषण सिंह ,रवि भूषण सिंह, परमजीत कौर कमलजीत कौर ,जसवीर कौर सुधा मिश्रा ,पूजा कुमारी ,अमित उपाध्याय ,रविंद्र मोरिया, महावीर सिंह, लीना दत्ता ,सुधीर कुमार , सिंह, मीरा झा,अस्थाना कुमार, गुरमीत सिंह, अन्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.