कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में एक सब इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के बीच नोक झोक का मामला सामने आया है।। इसका कारण बिगत कई दिनों से चले आ रहे पेट्रोलपंम्प बिवाद में बिभिन्न घटनाक्रम बताया जा रहा है।

पिछले महीने 24 अप्रैल को तत्कालीन थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया द्वारा पेट्रोलियम एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के बीच क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से 50 लीटर डीजल माँगने को लेकर फोन पर हुई वार्ता के दौरान प्रभारी द्वारा एशोसिएशन के अध्यक्ष से अभद्रता की गई थी जिसका ऑडियो वायरल हुआ था।जिसकी शिकायत एशोसिएशन ने उच्चाधिकारियों से की थी।इस प्रकरण का अभी जाँच चल ही रहा था कि 13 मई की रात थाने पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर अजय सिंह द्वारा उक्त पेट्रोलपंम्प पर पहुंच पिस्टल लहराते हुए लोगों के साथ मारपीट की गई और काफी उत्पात मचाया गया।जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को मिलते ही तत्काल प्रभाव से जाँच कर अजय सिंह को निलम्बित कर दिया गया।शनिवार देर रात प्रभारी निरीक्षक रहे पवन सिंह को भी आडियो प्रकरण में लाइन हाजिर कर दिया गया।

इसी बीच विगत 13 मई को ही अजय सिंह का मोबाइल नौरंगिया चौराहे पर गिर गया था जिसको कुछ लड़के पाकर एक दुकानदार को सौंप दिए।फिर अजय सिंह के मोबाइल पर थाने से फोन आया कि बहुत ड्रामा हो गया रात हो गई है अब रूम पर चले जाओ।फिर दुकानदार ने बताया कि अजय सिंह का मोबाइल गिर गया था जिसको चौराहे पर दुकान में रखा गया है आकर ले जाएं।तत्काल थाने से एक सिपाही पहुंचा और मोबाइल लेकर चला गया।इस घटना के बाद अजय सिंह अपनी पत्नी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कप्तान से मिलने गये थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.