रिपोर्टर सिरजेश यादव
कुशीनगर। शहर में कौतूहल मचाने के बाद कोरोना अब गावों की तरफ अपना भयानक रूप दिखाने लगा है। कोरोना की भयावह स्थिति को भाप क्षेत्र पंचायत पडरौना के ग्राम साखोपार के प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह कोरोना से बचाव के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, एक सप्ताह से नियमित सफाई के अलावा मच्छर भगाने हेतु फॉकिंग कराया। 2 दिन पूर्व सम्पूर्ण गांव को सैनिटाइजेशन कराया गया था आज पुनः गांव को सेनीटाइज किया गया और गांव की नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, मैनेजर सिंह ए डी ओ पंचायत, कुशल प्रताप नारायण सिंह एडवोकेट, राम बडाई प्रसाद सचिव, असीम कुमार सिंह एडवोकेट, भुवनेश सिंह, शंभू प्रसाद सफाई कर्मी, सुखल राजभर, राघव मद्देशिया, मुन्ना गोड़, चंद्रभूषण दुबे एडवोकेट, कादिर अंसारी, रघुपति प्रसाद, दुर्गा वर्मा, रामप्रताप ओझा, जयराम, शशांक सिंह, त्रिपुरेश सिंह, सत्यम सिंह, वेद प्रकाश चौबे, मनोज सिंह मुन्ना, कौशल सिंह, प्रभुनाथ गोड, मोहन कुमार गोंड आदि मौजूद थे और प्रधान की देख रेख में अलग अलग टोली बना कर सैनिटाइज कराने में सहयोग किए। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव की सभी नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया।