अमेठी-जनपद के जगदीशपुर स्थित गोपाल मेंडिकल स्टोर से खरीदा गया नेस्ले कम्पनी के सेरोलेक मे बडे बडे कीडो़ के साथ मरा हुआ चूहा निकलने से कम्पनी मेड़ सामानो पर प्रश्न खडा होना लाजिमी है।थाना कमरौली क्षेत्र के पूरे मोती शुक्ल के निवासी प्रेमनाथ शुक्ला ने बच्चे के लिए सेरोलेक खरीदा गनीमत यह रही कि बच्चे को खिलाया नही गया नही तो बच्चे के जीवन के साथ किसी अनहोनी घटना घटने से इन्कार नही किया जा सकता था।जबकि सेरोलेक की इक्सपाईरी दिसम्बर २१ मे होनी है।फिलहाल फास्ट न्यूज इन्डिया लाइव के
संवाददाता प्रेमनाथ शुक्ला ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान को जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रसासन से जांच के साथ साथ सख्त कार्यवाही की मांग की है।राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान ने कहा है कि इस नेस्टले कम्पनी के उत्पाद सेरेलक के निर्माता के ऊपर जाँचोपराँत आवश्यक कार्यवाही होना चाहिए।