*Activities of National Nodal Officer & Team of Gurugram*

 

NCCHWO National Nodal Officer oh cards Thanks to Sh. Yash Garg, IAS Gurgaon for  giving them the chance to be part of this wonderful campaign 

#NoOneSleepsHungry In collaboration with Red Cross Society.

We distributed Ration Kits, juice and chips to the underprivileged family.  Mrs Chaudhary express this like this👇

दर्द कुछ इस कदर बढ़ा दिल में,

कि रातों की नींद हराम हो गई ।

देखा जब मां को लाचार खुद से,

खास बातें भी अब तो आम हो गईं।

नन्हे नन्हे बच्चों के हौसले देखे,

पिता के कंधों पर उनकी सवारी देखी;

देखी तो ये पहले भी थी,

पर खुशनुमा पल में;

आज तो ये मजबूरी तमाम हो गई ।

पेट की भूख मिटाने से भी बड़ा,

कोई धर्म है क्या?

कोई बतलाए अगर जो ज्ञानी हो।

ना मिलेगा इस प्रश्न का उत्तर....

क्यों कि आहुति इस यज्ञ की,

तत्काल फल देने वाली है ।

समय तो ये भी बीत जाएगा,

छोड़ कर दर्द के निशान बाकी;

दे जाएगा सीख जनमानस को,

कि जड़ों से दूर वही फलते हैं,

जो अपनी मिट्टी, हवा, पानी और धूप..

सब साथ रख कर चलते हैं ।


Sharing some tangy moments here. 

Many thanks to #dcgurugram for the initiative #NoOneSleepsHungry in association with #redcross. Thanks to Shyam Sunder ji. 


Its worth to see smile on so many young faces 😊.

National team appreciate the good cause of Zenith Chaudhary and Team.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.