सरकार की अहम योजना स्वच्छ भारत की उड़ रही धज्जियां

 


रिपोर्टर   सिरजेश कुमार यादव 

जहाँ सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान में करोड़ों रुपए प्रचार प्रसार और अरबों रुपए के शौचालय बनाकर अभियान चलाया जा रहा है वही कुशीनगर जिले के रामकोला विकास खण्ड के प्रांगण में लाखों रुपए लगाकर बना शौचालय दर्शा रहा है कि किस तरह सरकार के योजनाओं कि धज्जियां उड़ाई जा रही है । 

हमारे मीडिया की टीम जब पहुंची तो देखा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाया हुआ शौचालय में ईट पत्थर और अन्य सामग्री से जाम पड़ा हुआ है/

यहाँ तक वहाँ पर आने वाले पब्लिक और महिलाओं को शौच और अन्य क्रियाकलाप के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है/ 

ऐसे में जब जहाँ से होकर विकास का रास्ता अन्य गांव में जाता हो तो वही इस तरह की धज्जियां उड़ाई जा रही हो तो अन्य गांव में किस तरह का विकास होता होगा और किस तरह योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा होगा यह सोचने की और विभाग को देखने और इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है यहां पर सारे जनप्रतिनिधि आते जाते हैं लेकिन किसी का नजर इस शौचालय और सरकार की योजनाओं पर नहीं पड़ रही है वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख की बैठक हुई शपथ ग्रहण सम्मान समारोह उच्चस्तरीय अधिकारियों के द्वारा कराया गया वहीं पर पूर्व मंत्री तथा तमाम विधायक भी उपस्थित रहे लेकिन किसी कि नजर उस शौचालय को नहीं दिखी क्या होगा इस उत्तर प्रदेश का क्या यही है अच्छे दिन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.