अवनीश कुमार
हाटा,कुशीनगर ।।
स्थानीय नगर पालिका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए सावधानी और सुरक्षा के साथ कोविड टीकाकरण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। 326 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने पोर्टल पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों में से रखा था। जहां लक्ष्य 326 के सापेक्ष सायंकाल 5 बजे तक 235 लोगों को टीकाकरण हुआ। टीकाकरण कक्ष के गेट को गुब्बारों से सजाने के साथ ही जागरूकता अभियान के पोस्टर भी लगाए गए थे।टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र,एचआई राजेश ओझा,बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,डब्लूएचओ ब्लाक मॉनिटर आशीष गुप्ता,अम्बरीष गुप्ता आदि ने कहा कि कोरोना काल में हम अभी जनपद में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते थे तथा खांसी बुखार आदि के मरीजो के सम्पर्क में रहते थे। सभी ने कहा की टीकाकरण को लेकर उत्साहित थे और आज अपनी बारी आने पर हम सभी बिना किसी डर भय के हम लोंगो ने टीका लगवाया और इसका कोई साइड इफेक्ट नही है,कोरोना को भगाने में मदद मिलेगी। टीका सभी को लगवाना चाहिये इससे डरने की जरूरत नही इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है। टीका लगवाने वाले लैब टेक्नीशियन विवेकानंद मिश्र,सतीश सिंह ने कहा कि कोविड जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य हम सभी को करना पड़ता है। अब टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस हम सभी कर रहे है। उन सभी ने कहा कि टीके से कोई परेशानी नहीं हुई। टीके के 28 दिन बाद दूसरा खुराक लेने की सलाह दी गई। वहीं इन्द्रपाल चौरसिया को भी टिका लगा। लोगों की जांच व वैक्सीन की सुरक्षा में कोतवाली पुलिस टीम भी मुस्तैद रही।
आज भी कोरोना को लेकर जहाँ पूरे विश्व में त्राही-त्राही मचा हुआ है,तो वही हम भारतीय के लिये बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बना दिया है और हम जैसे फ्रंटलाइन वैरियर्स को टीका लगना शुरू भी हो गया है जिसकी प्रथम डोज आज मेरी (आशुतोष)बारी आने पर मैंने लगवाई।
यह पूरी तरह सुरक्षित है,इसका कोई साइड इफेक्ट्स नही है। इससे डरे नही अपनी बारी आने पर जरूर लगवाये।
ये बात आशुतोष मिश्र,वरिष्ठ क्षयरोग
प्रयोगशाला पर्यवेक्षक
सीएचसी हाटा,कुशीनगर ने बताया ।।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर बी प्रसाद,डॉ अजय सिंह,डॉ निधि उपाध्याय,डॉ प्रशांत मल्ल,श्रीप्रकाश मिश्र,कांतिबला,यशवंत चौहान कार्तिक पांडे,सत्य प्रकाश रावत, कविता गुप्ता,जिया वर्मा,प्रिया सिंह, किरन कुशवाहा,विशम्भर प्रसाद,नीलमणि यादव,नीरज पांडेय,शाहजहाँ खातून,सीमा तिवारी,सिमरीखा,धर्मेंद्र गौड़,मुनीब, मनीषा आर्या,रेखा निषाद, कामिनी विश्वकर्मा,प्रगति श्रीवास्तव,तेजप्रताप सिंह,विजयकृष्ण द्विवेदी, हरिश्चंद्र गौड़,अर्चना,माधुरी प्रजापति आदि मौजूद रहे।