(29 जनवरी ):- हम किसानों के समर्थन में हैं लेकिन कल राजद द्वारा आहूत ढ़ोंगी (मानव) श्रृंखला में जाप हिस्सा नही लेगा। बिहार में जाप किसानों के साथ मज़बूती से खड़ी हैं। सरकार किसानों को अपमानित करना बंद करे। किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून को वापस लेने की अपनी मांग पर आज भी अडिग हैं। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। आगे उन्होंने कहा कि जाप 26 जनवरी की घटना का न्यायिक जांच चाहती है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है।
समदर्शी ने कहा कि हम शीघ्र पार्टी पदाधिकारियों एवं साथियों के साथ बैठककर अगले आंदोलन की रणनीति तैयार करेगें। तीन कृषि कानूनों के विरोध में आगे प्रखंड स्तरीय आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। दिल्ली से बिहार में इन कानूनों का विरोध लगातार जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं, कई जिलों में ट्रैक्टर के माध्यम से पुरजोर तरीके से विरोध हो चुका है।देश में आंदोलनकारी किसान पर पुलिसिया दमन के खिलाफ गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के निकट बैठकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एकदिवसीय उपवास किया और देश के अन्नदाताओं की आवाज को बुलंद किया। पटना के प्रशासन के आग्रह पर वहाँ उपस्थित बच्चों ने उनका उपवास तुड़वाया। बिहार में एकमात्र जन अधिकार पार्टी (लो०) ऐसा दल है, जिसे किसानों व लोगों का व्यापक समर्थन हासिल हो रहा है।