सुल्तानपुर:-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के माह की शुरुआत से परिवाहन महकमा सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम जनमानस को जागरूक करने में जुटा हुआ है। जिले के कई स्थानों पर सड़क जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस सड़क सुरक्षा माह के आयोजित कार्यक्रमो में एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई खुद हिस्सा ले रही है। सड़क सुरक्षा के नियमो को समझाते हुए सभी को नियमानुसार गाड़ी चलाने की दिलवा रही है शपथ। आज जिला मुख्यालय के बस स्टाप परिसर में हुआ है कार्यशाला का आयोजन। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ने परिवाहन निगम के चालको व परिचालकों को सड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा के बताए मूलमंत्र।चालको व परिचालकों से कहा नशे की हालात में कभी गाड़ी न चलाएं, मोबाइल से बात करते समय भी गाड़ी ना चलाएं। वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में
सरकारी कर्मचारियों सहित आम जनमानस को सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ। सड़क सुरक्षा के नियम अधिक से अधिक संख्या में लोगो तक पहुँचे इसके लिए सड़क सुरक्षा के अनिवार्य नियमों को पम्पलेट में छपवाकर जागरूकता के लिए वितरण करवाया, एआरटीओ माला बाजपेई निरन्तर प्रयासरत हैं। अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कर चलाये अपने वाहन दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। आज के इस कार्यशाला के कार्यक्रम को सफल बनाने में ए आर एम अरविन्द,टी एस आई प्रवीण सिंह का रहा अहम योगदान।