श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की खंड स्तरीय सभा, चंडी स्थान के नजदीक सांव पंचायत अंतर्गत जयराम खाप के खेत खलिहान में आयोजित हुई. आयोजित सभा में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार दक्षिण बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अर्जुन चौधरी जी मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित हुए. अभियान के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गोपाल सिंह ने जिला में चलाया जा रहा निधि समर्पणा अभियान के आलोक में प्रकाश डाला. आमस खंड के अभियान प्रमुख धनंजय सिंह ने खंड में संचालित अभियान से उपस्थित को अवगत कराया. साथ ही प्रभु श्री राम की कृपा से आज की सभा में उपस्थित राम मंदिर आंदोलन के कारसेवक बलराम सिंह ने कारसेवकों के पराक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. उपस्थित मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हित चिंतक जितेंद्र सिंह ने राम भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि निधि समर्पण अभियान लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक राम भक्त समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर श्री राम निर्माण में उनकी श्रद्धा को जोड़ने का संकल्प लेकर इस अभियान को पूर्ण करें. इन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का बन रहा भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण असंग कारसेवकों की त्याग - तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है हम. सभी राम भक्त सौभाग्यशाली है जिन्हें राम मंदिर के यज्ञ में सहभागिता सुनिश्चित करने का शुभ अवसर मिला है। आयोजित सभा को खंड तथा पंचायत स्तर के अनेक दायित्व धारियों ने संबोधित किया।.