*वसीम रिज़वी पर कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।*

कानपुर 15 मार्च करोड़ो लोगो की आस्था को आहत करने वाले वसीम रिज़वी पर कार्यवाही को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में कानपुर नगर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी से जिलाधिकारी कार्यालय में मिला व महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।

प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने दुनियां में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले पवित्र धर्मग्रंथ कुरान शरीफ की 26 आयतों को भ्रामक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर भारत के संविधान व मुसलमानों की धार्मिक आस्था को आहत किया। कुरान शांति, भाईचारा, प्रेम, सदभाव, मानवता, सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है 

वसीक रिज़वी द्वारा द्वारा याचिका में जो बाते कही गयी वो भ्रामक/असत्य है। कोई भी धर्मग्रंथ नफरत की शिक्षा नही देता। देश प्रेम और मानवता की शिक्षा देने वाली पवित्र धर्मग्रंथ की आयतों में कट्टरता का कोई स्थान नही है। देश की कानून व्यवस्था खराब करने, अराजकता फैलाने, दुनियां में भारत की छवि बिगड़ाने की मंशानुसार कुरानशरीफ की 26 आयतों का भ्रामक प्रचार-प्रसार कर रहे है। वसीम रिज़वी को कड़ी धाराओं में मुकादमा लगाकर जेल भेजने व वक्फ की ज़मीनों में उनके भ्रष्टाचार/घोटालों की जाँच कराना अति आवशयक है व इसी से सम्बन्धित महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिलाधिकारी आलोक तिवारी जी ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही राष्ट्रपति भवन भेजने का भरोसा दिया। 

प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, शबनम आदिल, मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी, शफाअत हुसैन डब्बू, कौसर अंसारी, सुनील बाल्मीकि, हसीना बेगम, रुचि सोनकर, शकील अहमद, आरती, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.