मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बाजार के सामने एनएच दो पर गुरुवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए! घायलों में थाना क्षेत्र के मंजरेठी गांव निवासी विकास पासवान के पत्नी पूनम देवी व उनके 6 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार तथा मोटरसाइकिल चालक उत्तर प्रदेश के काजगंज जिला इस्माइलपुर गांव निवासी सोकिन साह के पुत्र मुकीम साह शामिल है ! घायल महिला बैंक में अपने कार्य से सड़क पार कर रही थी तभी यह हादसा हुआ।वहीं चालक अपने मोटरसाइकिल से गिरिडीह में कपड़ा बेचने का कार्य करता है ! जो आज घर जाने के दौरान यह घटना हुई!