राष्ट्रीय भ्रष्टचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ झारखंड की टीम प्रदेश संयोजक श्री रवि जायसवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर केपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मुख्य सचिव श्री रंजीत वर्मा के दिशा निर्देशन में लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।
गरीब एवं लाचार लोगों के बीच संगठन के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। रोज़ कोई ना कोई परिवार मदद की उम्मीद लेकर संगठन के सदस्यों के पास आ रहे हैं।
कल ही एक जरूरत मंद व्यक्ति ने कमलेश गुप्ता जी से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई। कमलेश जी ने तुरंत अध्यक्ष को कॉल कर सारी जानकारी दी।
प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर केपी ने तुरंत संगठन के वरीय सदस्यों से संपर्क किया। और आज सबके सहयोग से करीब 10000/ रुपए का राशन उन्हे पहुंचा दी गई।
मुख्य रूप से श्री रवि जायसवाल जी, विनोद सिंह जी, आतिफ खान जी, संतोष सिंह जी, राहुल भट्टाचार्जी जी, जुम्मन खान जी, शंकर लाल जी, कमलेश गुप्ता जी, तपन चंद्रा जी, मैडम राधा देवी जी, तज्जमुल हुसैन जी का योगदान रहा।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव श्री रंजीत वर्मा ने झारखण्ड टीम के कार्योँ की सराहना करते हुए अध्यक्ष रवि शंकर केपी को निर्देश दिया की ज़िला के उपायुक्त से मिलकर कन्यादान योजना की जानकारी लें तथा राष्ट्रीय कमिटी को अवगत कराएं।